कोरबा :-भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना महामारी के संकट काल में आयोजित परीक्षाओं का उत्तर सीधा परीक्षा केंद्रों तथा अन्य जगहों में जमा करवाने का माँग किया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं तथा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के वैकल्पिक असाइनमेंट आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इसके तहत विद्यार्थियों को पूछे गए प्रश्नों के उत्तर घर पर ही अपनी सुविधानुसार A-4 साइज के कागज पर लिखकर उत्तर पुस्तिकाओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से महाविद्यालयों को प्रेषित करना है इस व्यवस्था में प्रमुख कमी यह है कि ग्रामीण अंचल के अनेकों पोस्ट ऑफिस में स्पीड पोस्ट की सुविधा ही नहीं रहता है जिससे विद्यार्थियों को मुख्य पोस्ट ऑफिस में जाना ही पड़ेगा। पोस्ट ऑफिस में पहले से ही भीड़ होती है जैसे पूर्व में परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिकाओं के समय हुई थी। स्पीडपोस्ट से विद्यार्थियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ेगा। छात्र हित में न्यायोचित नहीं होगा। पोस्ट ऑफिस से कोरोना बढ़ने की आशंका भी होगी। प्रदेश सरकार से आग्रह है कि स्पीड पोस्ट के बजाय उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केंद्र महाविद्यालयों,हायर सेकेंडरी स्कूल हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों, तथा सुंदरलाल शर्मा अध्ययन केंद्रों में कराया जा सकता है उपरोक्त व्यवस्था से विद्यार्थियों को अतिरिक्त परिवहन व्यय व पोस्ट ऑफिस में आने वाले अनावश्यक आर्थिक खर्च तथा पोस्ट ऑफिस में अनावश्यक भिंड नही होगी। मुझे आशा ही नहीं विश्वास है कि उपरोक्त मांग को छात्र हित को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को राहत प्रदान करेगा।
0 Comments