आप नेता भानु प्रकाश चंद्रा ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पर किया पलटवार




           आम आदमी पार्टी के नेता भानु प्रकाश चंद्रा ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर ना जाने को लेकर अपील पर पलटवार किया है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जी को आड़े हाथ लिया और कहा कि जो स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किये बगैर इस महामारी में लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्हें नियमित करने में क्या समस्या है?    

 सरकार जब उनकी भर्ती कर चुकी है वेतन भी दे रही है तो बस एक पत्र जारी कर उन्हें नियमित भी कर दे। 

 ऐसे महामारी के समय स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित कर उनका हौसला बढ़ाने के बजाय उन्हें मार्मिक अपील कर स्वास्थ्य कर्मियों को गलत साबित करने में लगी है। 

    आगे उन्होंने कहा कि इसी महामारी काल मे छत्तीसगढ़ सरकार संसदीय सचिवों की नियुक्ति की, विधायकों का पेंशन बढ़ाया , तब आपका अपने विधायकों और सरकार के लिये कोई मार्मिक अपील और वीडियो जारी नहीं हुआ । 

       साथ ही आप के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चंद्रा ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस घोषणा पत्र बनाने वाले भी आप ही थे और आप ही के नेतृत्व में प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को वादा किया गया था कि सरकार बनने के बाद नियमित किया जायेगा।  फिर ये वादा खिलाफी क्यों। और इस हड़ताल पर जाने की जरूरत ही क्यों पड़ रही है? 


       सरकार से आग्रह किया कि 13000 अनियमित स्वास्थ्य कर्मियों सहित प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों सरकार नियमित करे।



संवाददाता : हीरा दास महंत की खास खबर

Post a Comment

0 Comments