आई.बी.एन.24 न्यूज पसान
कोरबा जिला के पसान क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता के द्वारा माननीय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस भाजपा व भाजयुमो के मंडल पसान के भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और जिला सदस्य के उपस्थिति मे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमे प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पसान मे फल वितरण करते हुए वृक्षारोपण का संदेश ग्रामीणओ तक दिया गया
17-09- 2020 को दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान जिला कोरबा भाजयुमो के कार्यकर्ता ने जन्म उत्सव का कार्यक्रम में मां भारती के सपूत कर्मयोगी ओजस्वी विचारक और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री सम्माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान और स्वास्थ्य विभाग के प्रांगण में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बना कर शुभकामनाएं दिए सम्माननीय श्री रामनारायण उरेती जी ,(जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 ) विशेष सहयोग डॉ मधु रेखा श्री पवन पोया जी (भाजपा मंडल अध्यक्ष व जनपद सदस्य )श्री नसीम खान ( महामंत्री )श्री प्रताप मराबी जी (भाजपा महामंत्री व जनपद सदस्य )श्री जमुना रजक (पूर्व भाजयुमो मंडल मंत्री पसान) श्री जगदीश यादव (पूर्व मंडल उपाध्यक्ष व वर्तमान अध्यक्ष यादव समाज पसान)श्री रघुनाथ पाव अमझर (सरपंच) श्री जुबेर खान पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मीडिया , वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन तिवारी ,रामलाल पाव ,लखन सिंह सामिल थे।
संवाददाता : मिथलेश कुमार आयाम की खास ख़बर
0 Comments