सुखाड़ नदी में वन विभाग द्वारा स्टाप डेम निर्माण बगैहा और अमझर रास्ता मे बना दो स्टाप डेम क्षतिग्रस्त



मरवाही :- नवीन जिला जी.पी.एम.और कोरबा जिला के अंतिम छोर मे सुखाड नदी मे मरवाही रेंज और कटघोरा रेन्ज मध्य मरवाही रेंज से स्टाप डेम का निर्माण हुआ, जो वन परिक्षेत्र मरवाही रेंज और पसान वन मण्डल परिक्षेत्र के समीप मामला आता है, डेम का निर्माण मरवाही रेंज के माध्यम से हुअा था। जो की अभी हाल मे ही वन विभाग के द्वारा कार्य कराया गया, जिसके कार्य निर्माण टेकेदार के माध्यम से किताबु दीन और रेंजर डी. एस. मरावी के कर्यकाल मे हुआ, वन विभाग के द्वारा हाल ही मे बनाया गया लाखो रुपाये का 2 स्टाप डेम मे भ्रस्टाचार के भेंट चढ गया, सुखाड नदी मे पहली बरसात के बाढ़ को रोक नही पया जिसका विंग वॉल क्षतिग्रस्त देखने को मिला।



 मौके के जाँच मे विंग वॉल मे मुंशी मिट्टी डालने की बात कही गई, वन अधिकारी के घटिया निर्माण के करण स्टाप डेम मे दरार देखने को मिला जिसको अतिवृष्टि बता कर मामले की लिपापोती का कार्य कर रहे मजदूर डेम मे 6mm का क्षाण लगया गया है,कार्य मे मजदूरी दर 150रूपाए दिया गया इस योजना के तहत ग्रमिण किसानों को सिचांई साधन के लिए लाखो रुपाये खर्च कर रही सरकार भ्रस्ट कार्यकर्ता के करण हो रहे भ्रस्टाचार, ग्राम पंचायत के किसानो की सिचाई साधन दूरस्थ होने का मामला सामने आया है। 

        संवाददाता : मिथलेश कुमार आयम की खास रिपोर्ट

    

Post a Comment

0 Comments