बभनी नदी मे हुआ था रपटा पुल का निर्माण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त देखने को मिला




आई.बी.एन.24 न्यूज पसान

कोरबा- कोरबा जिला का पसान क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत  कर्री मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत  चंद्रौटी से तुलबुल रोड और रपटा पुल निर्माण हुआ था सड़क की लबाई 3.00 कि. मी.और 1 रपटा पुल का निर्माण किया गया,और स्लैब पुलिया 5 कांक्रीट 2.55 हुआ था जिसकी लागत 190.18 लाख रुपए का हुआ था जिसे सड़क का नाम  पसान चद्रौटी रोड से तुलबुल अ.क्र.D.l.के मध्यम से कार्य प्रारम्भ करने की तिथि 5-10-13 से 30-03-15 तक कार्य  पूर्ण हो चुका था, लेकिन तुलबुल मे बना रपटा पुल बभनी नदी मे और सड़क निर्माण करोडो लाखो रुपए का हुआ था लेकिन बभनी नदी मे बना रपटा पुल 4 साल के लगभग मटेरियल मे मिश्राण की कमी के कारण जो इस वर्षा की बरसात को नही झेल पाया जो पूर्ण रूप से बिचो बीच  दो भाग टुकडा मे बाट गया है और पूरा दारार देखने को मिला जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त देखने को मिला जो दो टुकडा मे  टुटा हुआ है लाखो रुपए खर्च कर के रपटा पुल बना था भ्रष्टाचार के हाथे चढ़ गया और भ्रष्टाचारी के  कारण आज  ग्रामीणों को आपने जान को जोखिम में डाल के अवगमान करते हुए नजर आते है और ग्रामीणों की कहना है की अवगमान करने मे अधिक परेशनियो का सामना करना पड़ता है, सड़क निर्माण और रपटा पुल निर्माण के कार्य का ठेकेदार का नाम सुनील कुमार अग्रवाल के कार्य पालन अभियान कार्य हुआ था। जिसमे ग्रामीणों ने और ग्राम पंचायत सरपंच पुल निर्माण की मांग की है, 



विधायक मोहितराम केरकेट्टा, संसद चारण दास महंत

जिला सदस्य रामनारायण उरेती

ग्राम पंचायत के सरपंच रोहणी मरावी, जनपत सदस्य पूजा मरावी,और पूर्व सरपंच रामायण सिंह आर्मो और तुलबुल वार्ड पंच बुद्धसेन,ग्रामीण देवी दीन, जगत पल सिंह, कमलेश,और समस्त ग्रामीणों ने शासन को पत्र  प्रेषित कर तुरंत बड़ा पुल बनाने की मांग किये गया है। 


     संवाददाता

मिथलेश कुमार आयम

        पसान

    

Post a Comment

0 Comments