डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महा.विद्या.पेंड्रा के परीक्षा परिणाम खराब आने से ABVP ने रखी गई मांगे



परीक्षा परिणाम मे सुधार हो अगर नही होने पर धरने पर बैठ जाएगें विद्यार्थियों


आई.बी.एन.24 न्यूज पसान

डॉ भँवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा के परीक्षा परिणाम अच्छे नही रहे है ज्ञात हो की कोविड 19 के कारण इस वर्ष विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछले वर्षो के परीक्षा परिणाम के प्रदर्शन के आधार पर कक्षोन्नति प्रदान किया गया है ।



लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि. से सम्बद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय पेंड्रा में इसके बड़े ही नकारात्मक परिणाम देखे गए है आंतरिक मूल्यांकन का परिणाम ये रहा की महाविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश विद्यार्थियों को निराशा ही हाथ लगा है जिन छात्रो का पूर्व कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन रहा है उन छात्रो को भी अपने मन मुताबिक परिणाम प्राप्त नही हुए है जिन छात्रो ने 80% अंक 12 वी कक्षा में प्राप्त किया था वो अब प्रथम वर्ष की परीक्षा को उत्तीर्ण भी नही कर पाए है कई छात्र ऐसे है जो आंतरिक परीक्षा में शामिल हुए थे लेकिन उन्हें वि वि द्वारा अनुपस्थित बताया जा रहा है ऐसे बहुत से छात्र है जिन्हें आंतरिक परीक्षा में केवल 1 या 2 अंक प्राप्त हुए है अंग्रेजी विषय में तो आलम ये है की कक्षा में पास होने वालो छात्रो की संख्या कुल छात्रो की संख्या से 10 फीसदी है इसलिये जबसे परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है तबसे यहाँ के विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर के बहुत चिंतित है।



छात्रो का आरोप है की जो परीक्षा परिणाम अटल बिहारी वाजपेयी वि वि बिलासपुर ने जारी किया है उसमे बहुत बड़ा त्रुटि हुआ है. उपरोक्त समस्याओं को लेकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से वि वि के कुलसचिव एव परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर इन समस्याओ के निदान की बात कही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मत है की कोविड 19 के कारण छात्रों का अध्यायन बाधित हुआ है। 

 

     संवाददाता

मिथलेश कुमार आयम

       पसान

    29/9/2020

Post a Comment

0 Comments