छत्तीसगढ़ के पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड 1900 सौ से 2800 सौ रुपये हो-राजेश यादव



वेतन ग्रेड बढ़ाने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को  भाजयुमो प्रदेश मंत्री ने लिखा पत्र

कोरबा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस आरक्षको का वेतन ग्रेड 1900.00 से बढ़ाकर 2800 करने के लिए पत्र लिखा है।




       यहां यह बताना लाज़मी होगा कि हो कि जनता की सुरक्षा वह कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस आरक्षकों का पद अति महत्वपूर्ण होता है। इन्हें विभाग के रीढ़ की हड्डी माना जाता है। पुलिस आरक्षक 1961 से 24 घंटे का एग्रीमेंट कर 12 से 18 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनका वेतन एवं भत्ते बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जा रही है।वर्तमान में इन्हें मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है। अन्य संवर्ग की अपेक्षा वेतन भत्ता कम होने के कारण अधिकांश पुलिसकर्मी अपनी जरूरतें बैंक से लोन लेकर पूरी कर रहे हैं। पुलिसकर्मी कोई अन्य व्यवसाय नहीं कर सकते और ना ही अपनी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन हड़ताल करने का अधिकार  है। इन्हीं कारणों से विभाग की नींव कहे जाने वाले आरक्षक अवसाद ग्रस्त हो रहें  हैं तथा लगातार आत्महत्या के पीछे उनका मानसिक असंतोष है। छत्तीसगढ़ राज्य में सेवारत पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड 1900.00  सौ से  बढ़ाकर 2800.00 सौ हेतु आपसे विनम्र आग्रह किया जा रहा है जिससे इनके परिवार का सभी प्रकार की आवश्यकता पूरा हो सके और भलीभाँति पालन कर सकें।

Post a Comment

0 Comments