आई.बी.एन.24 न्यूज पसान
कोरबा- कोरबा जिले के अन्तर्गत पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत अडसरा मे दो कोरोना पाजिटिव संख्या की पंचायत भवन से मिला रिपोर्ट जो दिल्ली से राज्य के जिला से गुउजाँन जाजगढ़ से 29/08/2020 को आय, जो की अडसरा के निवासी अन्ध्रप्रदेश से राज्य के जिला कोतगुडेम से आय 25/8/2020 को जो की कोरोना टेस्ट हुआ तब रिपोर्ट पाजिटिव निकल गया प्रवासी मजदूरों के अवगमान मे बाढते कोरोना पाजिटिव के कहर जो की पूरे गाँव में सनसानि और भय उत्पन हो गया है जिससेे 100 मीटर दूरी तक कंटेमेंट होम कोरेन्टइन मे 17 दिन तक रखा गया है जिसमे पंचायत के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत अडसरा के सरपंच शांति बाई श्याम, सचिव भावर सिंह श्याम, और रोजगर सचिव जगतपाल सिंह आयम जो कोविड़ 19 की पालन करते हुए कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक हजार पचास मास्क और 20 सेनेटाइजार वितरण कराया गया था, कोविड़-19 लगातार बाढते चारण मे है, पंचायत कार्यकर्ता ग्रामीणओ को निर्देश जारी करते हुए सवैधानिक बरकरार रखते हुए कोविड़-19 का पालन करने का निर्देश दिये है वर्तमान मे देखा जय तो 9 कोरोना पाजिटिव केस सामने आया है। आदेशानुसार सावधानिक पूर्वक मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आवगत दिये गये है।
संवाददाता : मिथलेश कुमार आयम
0 Comments