नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में सौंपने की योजना पर CM बघेल का PM मोदी को खत, निजीकरण को बताया दुर्भाग्यपूर्ण


 

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर बस्तर (Bastar) के नगरनार स्टील प्लांट (nagarnar steel plant) के निजीकरण के निर्णय पर पुनः विचार करने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है - एनएमडीसी द्वारा लगभग 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बस्तर स्थित निर्माणाधीन नगरनार स्टील प्लांट का निकट भविष्य में प्रारंभ होना संभावित है. इस स्टील प्लांट के प्रारंभ होते ही बस्तर की बहुमूल्य खनिज संपदा का दोहन बस्तर स्थित एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में होगा और इससे राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान होगा. इस औद्योगिक इकाई के शुरू होने से क्षेत्र में हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे.

आदिवासी समुदाय आंदोलित हो रहा है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा - जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार बस्तर के नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में सौपने की तैयारी में है. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण होगा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रस्तावित स्टील प्लांट का निजीकरण किया जाए. केंद्र सरकार के इस कदम से लाखों आदिवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को गहरा आघात पहुचेगा. भूपेश बघेल ने बताया कि केंद्र सरकार के इस प्रकार फैसले से आदिवासी समुदाय आंदोलित हो रहा है और इनके मध्य शासन-प्रशासन के विरुद्ध असंतोष की भावना व्याप्त हो रही है.