भोपाल में लगातार 24 घंटे से बारिश, खाली कराई गई निचली बस्तियां, CM शिवराज लेंगे खराब फसलों का जायजा


 

 भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो से तीन सिस्टम के सक्रिय हो जाने से एक बार फिर से तेज बारिश (Rain) का दौर शुरू हो गया है. भोपाल (Bhopal) में बीते 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में लगातार बारिश होने से नदियां उफान पर हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश से भोपाल में भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने पड़े तो वही जबलपुर में बरगी बांध के 21 में से 17 गेट खोल दिए गए हैं. बीते 24 घण्टे से लगातार हो रही तेज़ बारिश से भोपाल में निचली बस्तियों में पानी भर गया है. जिला प्रशासन ने एक दिन पहले ही निचली बस्तियों में मुनादी कर बस्तियों खाली करा दिया है. लोगों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करा दिया गया है. तेज़ बारिश के चलते जिला प्रशासन अलर्ट पर है. नगर निगम, एनडीआरएफ एसटीआरएफ की टीम अलर्ट है.

इन डैम के गेट खुले
लगातार बारिश के बाद भदभदा का 1 व कलियासोत के 3 गेट खोल दिए गए हैं. सीहोर की कोलांस नदी के जल स्तर को देखते हुए डेम के गेट खोले गए हैं. जबलपुर में बरगी बांध की 21 मई 17 गेट खोले गए हैं. गेट खोले जाने के चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. सिवनी नरसिंहपुर होशंगाबाद रायसेन देवास सीहोर खंडवा खरगोन जिला के तटवर्ती क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है.